उड़ीसा में बहुत बड़ा ट्रेन हादसा, 230 लोगों की गई जान। और 900 से ज्यादा लोग हुए घायल ।
उड़ीसा में बहुत बड़ा ट्रेन हादसा social Media की तरफ से अब तक 235 लोगो की जाने जाने की खबर आई हैं। जिसमे 3 ट्रेन 🚂 आपस में टकरा गई है। जिसमे 900 से ज्यादा लोगो की घायल होने की खबर आ रही है।
ट्रेन आपस में कैसे टकराई ।
" बालासोर के पास यशवंत पुर हावड़ा एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतर कर दूसरे पटरी पर गिर गए और उसी वक्त दूसरी तरफ से आ रही दूसरी ट्रेन सालीमार चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रैस पटरी पर गिरे डब्बे से टकरागई। हादसा उस वक्त ज्यादा हो गया जब ये डिब्बे तीसरे ट्रैक से आ रही मालगाडी से टकरा गई। हादसे के बाद पहले स्थानीय लोगो ने ऑपरेशन किया उसके बाद पुलिस और NDRF टीम वहा पहुंची। "
उसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। NDRF की टीम वहा लगातार एक्टिव है।
अस्पताल की हाल
आसपास की अस्पताल में मेडिकल की टीम नर्सेस एंड मल्लेट्री फोर्स की एक अच्छी फौज लगाई गई है, जिससे घायलों की इलाज अच्छी तरह से हो सके । बोगियों की परखच्चे किस तरह उड़ गए है आप तस्वीरों में देख सकते हैं, इसलिए उसके अंदर जो लोग सवार थे ओ ज्यादा संख्या में घायल हुए हैलगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। लगातार लोगो को निकाला जा रहा है, आशंका यह है की मृतिको की संख्या ज्यादा हो सकता है, airforce के टीमों और सेना के जवानों को बुलाया जा रहा है।
So sad
जवाब देंहटाएं