प्रश्न ( 1 ) ब्रह्माण्ड में कौन - सा तत्त्व सबसे अधिक मात्रा में पाया जाता है ?
उत्तरः हाइड्रोजन ।
प्रश्न ( 2 ) ऊष्मा का सर्वोत्तम चालक है ?
उत्तर : पारा ।
प्रश्न ( 3 ) किसी परमाणु की बाह्यतम कक्षा में कितने इलेक्ट्रॉन रह सकते हैं ?
उत्तर : 8
प्रश्न ( 4 ) कौन - सा पोषक तत्व सर्वाधिक ऊर्जा प्रदान करता है ?
उत्तर : कार्बोहाइड्रेट ।
प्रश्न ( 5 ) ठण्डे देशों में झीलों के जम जाने के पश्चात भी जलीय जन्तु ज़िन्दा कैसे रह पाते हैं ?
उत्तर : बर्फ़ के नीचे जल का तापमान 4°C होने के कारण ।
प्रश्न ( 6 ) तेज चिल्लाते समय व्यक्ति हमेशा हथेली को मुँह के समीप क्यों रखता है ?
उत्तर : उस स्थिति में ध्वनि ऊर्जा सिर्फ एक दिशा में इंगित होगी ।
प्रश्न ( 7 ) मैंगनीज का निष्कर्षण मुख्यतः किस अयस्क से होता है ?
उत्तर : पाइरोलुसाइट ।
प्रश्न ( 8 ) किसी वस्तु के वेग को दोगुना करने पर वस्तु की गतिज ऊर्जा कितनी हो जाती है ?
उत्तर : चार गुनी ।
प्रश्न ( 9 ) दबी हुई स्प्रिंग में कौन - सी ऊर्जा होती है ?
उत्तर : स्थितिज ऊर्जा ।
प्रश्न ( 10 ) पर्णहरित में क्या पाया जाता है ?
उत्तर : मैग्नीशियम ।
प्रश्न ( 11 ) यह किस जड़ता का नियम है - ' गतिमान वस्तु उसी स्थिति में रहेगी जब तक कोई बल उसे रोक न दे ' ?
उत्तर : गति का जड़त्व ।
प्रश्न ( 12 ) रॉकेट में प्रयुक्त ईंधन को क्या कहते हैं ?
उत्तर : प्रणोदक ।
प्रश्न ( 13 ) पीतल का बर्तन किन अवयवों द्वारा बनता है ?
उत्तर : कॉपर और जिंक ।
प्रश्न ( 14 ) वेन्चुरीमीटर किस प्रमेय पर आधारित है ?
उत्तर : बरनौली के प्रमेय सिद्धांत पर ।
प्रश्न ( 15 ) कौन - सा ईंधन न्यूनतम पर्यावरणीय प्रदूषण उत्पन्न करता है ?
उत्तर : हाइड्रोजन ।
प्रश्न ( 16 ) कौन - सा कार्बनिक पदार्थ प्रयोगशाला में सर्वप्रथम बनाया गया ?
उत्तर : यूरिया ।
प्रश्न ( 17 ) प्रकाश का वेग अधिकतम कहां होता है ?
उत्तर : निर्वात में ।
प्रश्न ( 18 ) ' ब्लीचिंग पाउडर ' का रासायनिक नाम क्या है ?
उत्तर : कैल्सियम ऑक्सीक्लोराइड ।
प्रश्न ( 19 ) कौन - सी धातु ' इटाई - इटाई रोग ' पैदा करती है ?
उत्तर : कैडमियम ।
प्रश्न ( 20 ) स्वस्थ नेत्र के लिए स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी कितनी होती हैं।
उत्तर : 25 से . मी . ।
प्रश्न ( 21 ) साइकिल चालक को प्रारम्भ में अधिक बल क्यों लगाना पड़ता है ?
उत्तर : जड़त्व पर विजय पाने के लिए ।
प्रश्न ( 22 ) पर्यावरण का अध्ययन जीव विज्ञान की किस शाखा के अंतर्गत किया जाता है ?
उत्तर : पारिस्थितिकी विज्ञान ।
प्रश्न ( 23 ) पृथ्वी की आकाशगंगा को क्या कहा जाता है ?
उत्तर : मंदाकिनी ।
प्रश्न ( 24 ) भूगर्भ से निकाले गए कच्चे तेल आदि किस विधि से पृथक् किए जाते हैं ?
उत्तर : प्रभाजी आसवन ।
प्रश्न ( 25 ) बेरियम क्लोराइड किस तरह का लवण है ?
उत्तर : एक सामान्य लवण ।
उत्तरः हाइड्रोजन ।
प्रश्न ( 2 ) ऊष्मा का सर्वोत्तम चालक है ?
उत्तर : पारा ।
प्रश्न ( 3 ) किसी परमाणु की बाह्यतम कक्षा में कितने इलेक्ट्रॉन रह सकते हैं ?
उत्तर : 8
प्रश्न ( 4 ) कौन - सा पोषक तत्व सर्वाधिक ऊर्जा प्रदान करता है ?
उत्तर : कार्बोहाइड्रेट ।
प्रश्न ( 5 ) ठण्डे देशों में झीलों के जम जाने के पश्चात भी जलीय जन्तु ज़िन्दा कैसे रह पाते हैं ?
उत्तर : बर्फ़ के नीचे जल का तापमान 4°C होने के कारण ।
प्रश्न ( 6 ) तेज चिल्लाते समय व्यक्ति हमेशा हथेली को मुँह के समीप क्यों रखता है ?
उत्तर : उस स्थिति में ध्वनि ऊर्जा सिर्फ एक दिशा में इंगित होगी ।
प्रश्न ( 7 ) मैंगनीज का निष्कर्षण मुख्यतः किस अयस्क से होता है ?
उत्तर : पाइरोलुसाइट ।
प्रश्न ( 8 ) किसी वस्तु के वेग को दोगुना करने पर वस्तु की गतिज ऊर्जा कितनी हो जाती है ?
उत्तर : चार गुनी ।
प्रश्न ( 9 ) दबी हुई स्प्रिंग में कौन - सी ऊर्जा होती है ?
उत्तर : स्थितिज ऊर्जा ।
प्रश्न ( 10 ) पर्णहरित में क्या पाया जाता है ?
उत्तर : मैग्नीशियम ।
प्रश्न ( 11 ) यह किस जड़ता का नियम है - ' गतिमान वस्तु उसी स्थिति में रहेगी जब तक कोई बल उसे रोक न दे ' ?
उत्तर : गति का जड़त्व ।
प्रश्न ( 12 ) रॉकेट में प्रयुक्त ईंधन को क्या कहते हैं ?
उत्तर : प्रणोदक ।
प्रश्न ( 13 ) पीतल का बर्तन किन अवयवों द्वारा बनता है ?
उत्तर : कॉपर और जिंक ।
प्रश्न ( 14 ) वेन्चुरीमीटर किस प्रमेय पर आधारित है ?
उत्तर : बरनौली के प्रमेय सिद्धांत पर ।
प्रश्न ( 15 ) कौन - सा ईंधन न्यूनतम पर्यावरणीय प्रदूषण उत्पन्न करता है ?
उत्तर : हाइड्रोजन ।
प्रश्न ( 16 ) कौन - सा कार्बनिक पदार्थ प्रयोगशाला में सर्वप्रथम बनाया गया ?
उत्तर : यूरिया ।
प्रश्न ( 17 ) प्रकाश का वेग अधिकतम कहां होता है ?
उत्तर : निर्वात में ।
प्रश्न ( 18 ) ' ब्लीचिंग पाउडर ' का रासायनिक नाम क्या है ?
उत्तर : कैल्सियम ऑक्सीक्लोराइड ।
प्रश्न ( 19 ) कौन - सी धातु ' इटाई - इटाई रोग ' पैदा करती है ?
उत्तर : कैडमियम ।
प्रश्न ( 20 ) स्वस्थ नेत्र के लिए स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी कितनी होती हैं।
उत्तर : 25 से . मी . ।
प्रश्न ( 21 ) साइकिल चालक को प्रारम्भ में अधिक बल क्यों लगाना पड़ता है ?
उत्तर : जड़त्व पर विजय पाने के लिए ।
प्रश्न ( 22 ) पर्यावरण का अध्ययन जीव विज्ञान की किस शाखा के अंतर्गत किया जाता है ?
उत्तर : पारिस्थितिकी विज्ञान ।
प्रश्न ( 23 ) पृथ्वी की आकाशगंगा को क्या कहा जाता है ?
उत्तर : मंदाकिनी ।
प्रश्न ( 24 ) भूगर्भ से निकाले गए कच्चे तेल आदि किस विधि से पृथक् किए जाते हैं ?
उत्तर : प्रभाजी आसवन ।
प्रश्न ( 25 ) बेरियम क्लोराइड किस तरह का लवण है ?
उत्तर : एक सामान्य लवण ।